जमशेदपुर: जिले के जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय में बुधवार को सब्जी विक्रेताओं और जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. बैठक में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार के द्वारा सब्जी विक्रेताओं से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने सब्जी दुकानदारों से साफ तौर पर कह दिया कि सब्जी खरीदने के लिए आने वाले ग्राहक एक साथ ना खड़ा हो. उसका ध्यान रखना है. इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के दिशा- निर्देश में सब्जी दुकानों में भीड़ न हो, इसको लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: रांची में मिले नेपाल से आए 10 विदेशी, जांच कर सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया
उन्होंने बताया कि साकची के बसंत सिनेमा के पास बने सब्जी बाजार में बैरिकेडिंग की जा रही है. सब्जी दुकानदार बैरिकेडिंग के अंदर रहेंगे और ग्राहक बैरिकेडिंग के बाहर, ताकि सब्जी दुकानों में भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. इसके अलावा सभी दुकानदारों को सेनिटाइजर रखने के लिए कहा गया है और मास्क पहनने के लिए भी कहा गया है.