ETV Bharat / state

जमशेदपुर में दोबारा सैलून खुले, नाई समाज ने लड्डू खिलाकर जताया स्वास्थ्य मंत्री का आभार

कोरोना और लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से बंद सैलून को दोबारा खोलने की अनुमति मिल गई है. इसको लेकर जमशेदपुर में नाई जागृति मंच ने स्वास्थ्य मंत्री को लड्डू खिलाकर आभार प्रकट किया.

barbers expressed gratitude to health minister for re-opening of salons in jamshedpur
जमशेदपुर में दोबारा सैलून खुले, नाई समाज ने लड्डू खिलाकर जताया स्वास्थ्य मंत्री का आभार
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 7:03 AM IST

जमशेदपुर: कोरोना काल में लंबे समय से बंद सैलून को सरकार की ओर से दोबारा खोलने की अनुमति मिलने पर नाई जागृति मंच ने स्वास्थ्य मंत्री को लड्डू खिलाकर आभार जताया है. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो नाई समाज के हितैषी रहे हैं और आगे भी रहेंगे. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान लंबे समय से सैलून को बंद रखा गया था.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन, शनिवार को रांची की सड़क पर पुलिस का फ्लैग मार्च

नाई समाज की ओर से बार-बार सैलून खोलने की अनुमति मांगे जाने पर भी संक्रमण ना फैले, इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर सैलून खोलने की अनुमति नहीं दी गी थी. इस दौरान आर्थिक तंगी के चलते कई लोगों ने आत्महत्या भी कर ली. वर्तमान में हालात थोड़े सामान्य होने पर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे सैलून के साथियों को राहत पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सैलून खोलने की मांग की थी, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया था.

सैलून खोलने की अनुमति मिलने की खुशी में शनिवार देर शाम नाई जागृति मंच का प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर के कदमा स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय पहुंचे और मंत्री बन्ना गुप्ता को लड्डू खिलाकर फैसले के लिए आभार जताया. इस दौरान सचिव जुगसलाई मंडल संतोष कुमार ठाकुर, राजिंदर ठाकुर, गौतम ठाकुर, अंकित नायक समेत नाई जागृति संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- नाई समाज से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मांगी माफी, कहा- सैलून संचालकों का करते हैं सम्मान

नाई समाज के हित में हैं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बधाई देने के दौरान गलती से बोलचाल में उनके मुंह से कुछ शब्द निकल गए, जिससे समाज के तमाम लोगों को दुख पहुंचा है. उन्होंने अपनी इस गलती के लिए समाज से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वो नाई समाज के हित में हमेशा से हैं और आगे भी रहेंगे.

जमशेदपुर: कोरोना काल में लंबे समय से बंद सैलून को सरकार की ओर से दोबारा खोलने की अनुमति मिलने पर नाई जागृति मंच ने स्वास्थ्य मंत्री को लड्डू खिलाकर आभार जताया है. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो नाई समाज के हितैषी रहे हैं और आगे भी रहेंगे. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान लंबे समय से सैलून को बंद रखा गया था.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन, शनिवार को रांची की सड़क पर पुलिस का फ्लैग मार्च

नाई समाज की ओर से बार-बार सैलून खोलने की अनुमति मांगे जाने पर भी संक्रमण ना फैले, इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर सैलून खोलने की अनुमति नहीं दी गी थी. इस दौरान आर्थिक तंगी के चलते कई लोगों ने आत्महत्या भी कर ली. वर्तमान में हालात थोड़े सामान्य होने पर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे सैलून के साथियों को राहत पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सैलून खोलने की मांग की थी, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया था.

सैलून खोलने की अनुमति मिलने की खुशी में शनिवार देर शाम नाई जागृति मंच का प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर के कदमा स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय पहुंचे और मंत्री बन्ना गुप्ता को लड्डू खिलाकर फैसले के लिए आभार जताया. इस दौरान सचिव जुगसलाई मंडल संतोष कुमार ठाकुर, राजिंदर ठाकुर, गौतम ठाकुर, अंकित नायक समेत नाई जागृति संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- नाई समाज से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मांगी माफी, कहा- सैलून संचालकों का करते हैं सम्मान

नाई समाज के हित में हैं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बधाई देने के दौरान गलती से बोलचाल में उनके मुंह से कुछ शब्द निकल गए, जिससे समाज के तमाम लोगों को दुख पहुंचा है. उन्होंने अपनी इस गलती के लिए समाज से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वो नाई समाज के हित में हमेशा से हैं और आगे भी रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.