जमशेदपुरः लौहनगरी में बार एसोसिएशन के चुनाव में 16 पदों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी भरी. शुक्रवार को चुनाव के लिए मतदान किए गए, जिसका फैसला शनिवार को आना है.
और पढ़ें- चारा घोटाला मामले में पूर्व गवाहों को कराया गया अडॉप्ट, स्वीकृति के बाद ली जाएगी गवाही
शांतिपूर्वक हुआ चुनाव
चुनाव के लिए दो हजार से ज्यादा मतदाताओं ने शुक्रवार को वोट दिया. रांची से आई टीम की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. मतदान को लेकर अपने-अपने प्रत्यशियों के लिए वकील वोट मांगते नजर आए. इसके साथ ही मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस चुनाव में 88 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 8 महिलाएं हैं. जिसमें 2 संयुक्त सचिव और छह कार्यसमिति सदस्य के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं. जमशेदपुर में बार एसोसिएशन में होने वाले चुनाव बैलेट पेपर से हुआ. इधर शुक्रवार को मतदान के दौरान उम्मीदवार मतदाताओं को अपने मतों का सही उपयोग कर उन्हें वोट देने की अपील करते नजर आए. सुबह दस बजे गेट खोलने से पहले ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग चुकी थी. मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह नजर आया.