जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में विद्युत महाप्रबंधक और अभियंताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने क्षेत्र में बिजली से संबंधित समस्याओं को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने किया खारिज
ट्रांसफार्मरों की खामियों को दूर करने का निर्देश
जमशेदपुर के कदमा स्थित अपने कार्यालय में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विद्युत महाप्रबंधक प्रतोष कुमार, सहायक विद्युत अभियंता, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, पश्चिमी विधानसभा के कदमा, सोनारी, मानगो विधायक और विद्युत विभाग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को जल्द दूर करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए. बैठक में मंत्री ने सभी ट्रांसफार्मरों की जांच कर उसकी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया.