घाटशिला,पूर्वी सिंहभूम: गालूडीह क्षेत्र के बड़बिल गांव में पिछले 15 मार्च से संचालित बिरसा फन सिटी वाटर पार्क एंड रिसोर्ट में सरकारी गाइडलाइंस की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी. विशाल क्षेत्रफल में फैला यह पार्क झारखंड का सबसे बड़ा पार्क है. इसमें छोटे बच्चों का प्रवेश हो रहा था. इसके अलावा लाेगों का प्रवेश भी बिना मास्क के ही हो रहा था. यह खबर ईटीवी भारत पर चलने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी हरकत में आए.
ये भी पढ़ें-'वर्षा जल संचयन अभियान' का शुभारंभ, पीएम मोदी ने किया संबोधित
निर्देश पर दो सदस्यीय टीम का गठन
घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया. इस टीम में बीडीओ कुमार एस अभिनव और सीओ राजीव कुमार को शामिल किया गया. दोनों पदाधिकारी सोमवार को गालूडीह स्थित बिरसा फन सिटी वाटर पार्क की जांच करने पहुंचे. इस दौरान टीम ने संचालिका सुप्रिया पीयूष और प्रबंधक लोकपति सिंह से पूछताछ की.
बीडीओ ने कहा कि बाहरी लोगों की भीड़ ज्यादा हो रही है, यह भीड़ पानी के खेल के कारण हो रही है. इसलिए अगले आदेश तक स्वीमिंग और पानी के सभी खेलों पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ इस पार्क के अंदर लोग भ्रमण कर सकते हैं, वह भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए.
ये भी पढ़ें- फरवरी में वाजे और देशमुख के मुलाकात की बात सरासर गलत : शरद पवार
हजारों की संख्या में हो रही थी भीड़
बीडीओ ने 24 घंटे के अंदर पार्क किसके आदेश से शुरू किया गया वे कागजात दिखाने को कहा है. कागजातों के सत्यापन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस पार्क में रांची, चाईबासा, चांडिल, जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के वांदवान, कुचिया से हजारों की संख्या में लोग वाटर पार्क का आनंद लेने पहुंचते हैं. बगैर रोकटोक के छोटे बच्चे भी अभिभावकों के साथ भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं. ऐसे में संक्रमण बढ़ने की प्रबल संभावना दिखाई पड़ रही थी.
ईटीवी भारत में खबर चलने के बाद ट्विटर के माध्यम से सीएम हेमंत सोरेन, डीसी और अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी को आदेश हुआ. इसके फलस्वरुप अब वाटर पार्क में स्विमिंग और पानी का खेल नहीं होगा.