ETV Bharat / state

चिराग तले अंधेरा! स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज, 134 लोगों की गई है जान - health minister banna gupta

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन्ना गुप्ता(banna gupta) के गृह क्षेत्र कदमा में सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. इस क्षेत्र में कोरोना से 134 लोगों की जान गई है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी लोगों में नाराजगी है.

corona in jamshedpur
जमशेदपुर में कोरोना
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 10:20 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता(health minister banna gupta) के गृह क्षेत्र कदमा(kadma) को लेकर चिराग तले अंधेरा कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन्ना गुप्ता के गृह क्षेत्र कदमा में सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं और इसी क्षेत्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी हुई है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के तीन इलाके कदमा, मानगो और सोनारी में सबसे खराब स्थिति कदमा की है. कदमा में आबादी करीब एक लाख है और पांच हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिले हैं. 134 लोगों की मौत हुई है. मानगो की आबादी करीब 2 लाख है और इस इलाके में करीब 5 हजार लोग पॉजिटिव मिले हैं. इस इलाके में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 133 है. सोनारी की आबादी एक लाख से कम है और इस क्षेत्र में करीब 4 हजार लोग संक्रमित मिले हैं. 120 लोगों की कोरोना से जान गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की तीसरे लहर को रोकने की तैयारी, रांची में बन रहा है ऑक्सीजन युक्त इंसुलेशन वार्ड

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोग नाराज

बन्ना गुप्ता के क्षेत्र में लोग कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उठाए गए कदम से खुश नहीं हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बाजार सील किए गए और इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया लेकिन सेनेटाइजेशन का काम न के बराबर हुआ है.

यहां चिकित्सा व्यवस्था नाकाम रही है. संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से व्यापक व्यवस्था नहीं की गई. स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में 6 नर्सिंग होम है जिसमें वर्तमान में सिर्फ एक संचालित है. छोटे कारोबारियों का कहना है कि दुकान बंद रहने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.

गाइडलाइन का सख्ती से पालन जरूरी

बता दें कि कदमा के उलियान चौक के पास स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का घर है. कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार मिलने से स्वास्थ्य मंत्री के घर से महज कुछ दूरी पर स्थित कदमा बाजार को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था. इस इलाके में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे.

जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. शाहिर पाल बताते हैं कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में कमी आई है जबकि शहरी क्षेत्र में कदमा, सोनारी और मानगो का इलाका सबसे ज्यादा संक्रमित रहा है. तीसरी लहर का संकट न आए, इसके लिए लोगों को गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.

मंत्री के स्थानीय प्रतिनिधि का कहना है कि क्षेत्र के लोगों के लिए हेल्प लाइन नंबर के साथ 24 घंटे एंबुलेंस और अन्य व्यवस्था भी की गई है. लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य मंत्र के निर्देश पर लोगों की समस्या के समाधान के लिए एक कार्यालय खोला गया है. स्वास्थ्य मंत्री के स्थानीय कार्यालय के प्रतिनिधि मनोज झा का कहना है कि पूरी कोशिश होती है कि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो.

जमशेदपुर: कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता(health minister banna gupta) के गृह क्षेत्र कदमा(kadma) को लेकर चिराग तले अंधेरा कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन्ना गुप्ता के गृह क्षेत्र कदमा में सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं और इसी क्षेत्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी हुई है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के तीन इलाके कदमा, मानगो और सोनारी में सबसे खराब स्थिति कदमा की है. कदमा में आबादी करीब एक लाख है और पांच हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिले हैं. 134 लोगों की मौत हुई है. मानगो की आबादी करीब 2 लाख है और इस इलाके में करीब 5 हजार लोग पॉजिटिव मिले हैं. इस इलाके में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 133 है. सोनारी की आबादी एक लाख से कम है और इस क्षेत्र में करीब 4 हजार लोग संक्रमित मिले हैं. 120 लोगों की कोरोना से जान गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की तीसरे लहर को रोकने की तैयारी, रांची में बन रहा है ऑक्सीजन युक्त इंसुलेशन वार्ड

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोग नाराज

बन्ना गुप्ता के क्षेत्र में लोग कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उठाए गए कदम से खुश नहीं हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बाजार सील किए गए और इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया लेकिन सेनेटाइजेशन का काम न के बराबर हुआ है.

यहां चिकित्सा व्यवस्था नाकाम रही है. संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से व्यापक व्यवस्था नहीं की गई. स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में 6 नर्सिंग होम है जिसमें वर्तमान में सिर्फ एक संचालित है. छोटे कारोबारियों का कहना है कि दुकान बंद रहने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.

गाइडलाइन का सख्ती से पालन जरूरी

बता दें कि कदमा के उलियान चौक के पास स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का घर है. कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार मिलने से स्वास्थ्य मंत्री के घर से महज कुछ दूरी पर स्थित कदमा बाजार को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था. इस इलाके में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे.

जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. शाहिर पाल बताते हैं कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में कमी आई है जबकि शहरी क्षेत्र में कदमा, सोनारी और मानगो का इलाका सबसे ज्यादा संक्रमित रहा है. तीसरी लहर का संकट न आए, इसके लिए लोगों को गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.

मंत्री के स्थानीय प्रतिनिधि का कहना है कि क्षेत्र के लोगों के लिए हेल्प लाइन नंबर के साथ 24 घंटे एंबुलेंस और अन्य व्यवस्था भी की गई है. लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य मंत्र के निर्देश पर लोगों की समस्या के समाधान के लिए एक कार्यालय खोला गया है. स्वास्थ्य मंत्री के स्थानीय कार्यालय के प्रतिनिधि मनोज झा का कहना है कि पूरी कोशिश होती है कि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो.

Last Updated : Jun 4, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.