जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटा नगर रेलवे स्टेशन के पास कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ऑटोमेटिक कोच वाशिंग सिस्टम लगाया गया है. ऑटोमेटिक कोच वाशिंग सिस्टम का मंगलवार को चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम ने उद्घाटन किया है. डीआरएम ने बताया कि इस नये सिस्टम से प्रोजेक्ट कोस्ट कंट्रोल होगा. इसके साथ ही पानी की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि टाटानगर स्टेशन पहला स्टेशन है, जहां ऑटोमेटिक मशीन लगाया गया है. इसके बाद राउरकेला में इस प्रोजेक्ट को लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर: बिहार जाने वाली लोकप्रिय ट्रेन टाटा छपरा पूजा स्पेशल की शुरुआत, यात्रियों में उत्साह
डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यही वजह है कि रेलमंडल के ए श्रेणी के स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बेहतर की गई है. उन्होंने कहा कि टाटानगर मॉडल स्टेशन है. यहां मैनुअल कोच की सफाई होती थी. अब सिर्फ दो व्यक्ति के जरिये पूरे ट्रेन की सफाई हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एक ट्रेन के एक कोच की वाशिंग में 150 से 200 लीटर पानी की खपत होती थी. लेकिन इस नयी व्यवस्था में सिर्फ 60 लीटर पानी लगेगा.
डीआरएम विजय कुमार साहू ने बताया कि 2 करोड़ 11 लाख की लागत से ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगाया गया है. इस सिस्टम के जरिये सिर्फ 10 मिनट में एक कोच की सफाई हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वाशिंग के बाद पानी को रिसाइकल की व्यवस्था की गई है. बता दें कि साउथ ईस्टर्न रेल जोन में खड़गपुर के बाद टाटानगर दूसरा स्टेशन है, जहां ऑटोमेटिक कोच वाशिंग सिस्टम लगाया गया है