जमशेदपुर: शहर की समाजिक, साहित्यिक और शैक्षणिक संस्था आशा फाउंडेशन ने आज शहर में रक्त की कमी नहीं हो उसे लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसके बाद संस्था की महिलाओ के द्वारा निर्मित पांच सौ मास्क जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को सौंपा.
इस सबंध में आशा फाउंडेशन के संस्थापक विजय मिश्रा ने बताया कि संस्था अपने समाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए जिला प्रशासन को अपनी संस्था द्वारा निर्मित करीब पांच सौ मास्क सौंप रहे हैं. इसके अलावा इस विपदा घड़ी में रक्त की कमी नहीं हो उसे लेकर रक्तदान शिविर भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि संस्था इस विपदा घड़ी में जिला प्रशासन को हरसंभव मदद करने को तैयार है.