पूर्वी सिंहभूमः एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत डेंटल कॉलेज के सामने अपराधियों ने एआरसी ट्रांसपोर्ट के मैनेजर विजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में विजय सिंह को तत्काल में टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-पलामू में विपक्ष के खिलाफ जमकर बोले प्रधानमंत्री, कहा- नक्सलवाद है अस्थिर सरकार की देन
वहीं, घटना के संबंध में ग्रामीण एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि बुलेट सवार युवक ने उन्हें पीछे से गोली मारी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी से मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार पूर्व में भी किसी विवाद को लेकर विजय सिंह पर गोली चलाई जाने की बात सामने आ रही है.