जमशेदपूरः शहर के कदमा थाना अंतर्गत उलियान के बजंरगपथ के रहने वाले डब्लू लाल के ऑटो में बीती रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इससे डब्लू लाल का ऑटो जलकर राख हो गया. वहीं घटना की सूचना कदमा पुलिस को दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर छानबीन में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग एसिड अटैक मामलाः डीजीपी और गृह सचिव हाई कोर्ट में होंगे पेश, सवालों का देंगे जवाब
डब्लू लाल ने बताया कि वह किराए के मकान में रहता है और गली में ऑटो खड़ा रखता था. उसे सूचना मिली कि उसकी ऑटो को आग लगा दी गई. सूचना पर वह वहां पहुंचा आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उसमें वह नाकामयाब रहा. उसने बताया कि यही ऑटो उसके जीवन यापन का सहारा था. बताया जाता है कि ऑटो चालक की बुधवार को शादी थी. फिलहाल इस सबंध में अज्ञात के खिलाफ कदमा थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.