ETV Bharat / state

जमशेदपुरः 'अंत पोलियो अब' कार्यक्रम का आयोजन, रोटरी क्लब का सराहनीय उपक्रम

जमशेदपुर में 'अंत पोलियो अब' कार्यक्रम को लेकर कार रैली का आयोजन किया. इस आयोजन का संचालन सचिव रोटेरियन अल्पना शुक्ला और कमलेंदु शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया.

जमशेदपुर में 'अंत पोलियो अब' कार्यक्रम का आयोजन
'Ant Polio Ab' program organized in Jamshedpur
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 3:54 AM IST

जमशेदपुर: शहर के रोटेरियंस ने 'अंत पोलियो अब' कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्ष रोटेरियन अंजनि निधि के नेतृत्व में एक कार रैली का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव रोटेरियन अल्पना शुक्ला और कमलेंदु शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया.

3,800 रोटेरियंस ले सकते हैं मुहिम में भाग

मौक पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्ष अंजनी निधि ने कहा कि हर रोटेरियन इस मिशन में कम से कम दो सौ रुपये देंगे, जिसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन संस्था की ओर से मिलाकर छह सौ रुपये कर दिए जाते हैं. इस छह सौ रुपए से बारह बच्चों को पोलियो का वैक्सीन दिया जा सकेगा. झारखंड और बिहार में ही करीब 3,800 रोटेरियंस के इस मुहीम में भाग लेने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-अमिताभ चौधरी बनाए गए JPSC के चेयरमैन, लोगों ने दी शुभकामनाएं

पोलियो उन्मूलन के लिए 2 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक का योगदान


इस अवसर पर वर्चुअल प्लेटफार्म पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजन गंडोत्रा ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के वक्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर रोटेरियन अल्पा पारीख, रोटेरियंस मुरली मनोहर, रोटेरियन सुकन्या और आईएफआरएम की टीम ने 'अंत पोलियो अब' का गीत भी जारी किया, जिसे सभी ने काफी सराहा. 1985 में पोलियो प्लस कार्यक्रम शुरू करने के बाद से रोटरी ने पोलियो उन्मूलन के लिए 2 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक का योगदान दिया है. 'अंत पोलियो अब' कार्यक्रम को विश्व में सभी रोटरी क्लब्स ने मनाया है.

जमशेदपुर: शहर के रोटेरियंस ने 'अंत पोलियो अब' कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्ष रोटेरियन अंजनि निधि के नेतृत्व में एक कार रैली का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव रोटेरियन अल्पना शुक्ला और कमलेंदु शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया.

3,800 रोटेरियंस ले सकते हैं मुहिम में भाग

मौक पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्ष अंजनी निधि ने कहा कि हर रोटेरियन इस मिशन में कम से कम दो सौ रुपये देंगे, जिसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन संस्था की ओर से मिलाकर छह सौ रुपये कर दिए जाते हैं. इस छह सौ रुपए से बारह बच्चों को पोलियो का वैक्सीन दिया जा सकेगा. झारखंड और बिहार में ही करीब 3,800 रोटेरियंस के इस मुहीम में भाग लेने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-अमिताभ चौधरी बनाए गए JPSC के चेयरमैन, लोगों ने दी शुभकामनाएं

पोलियो उन्मूलन के लिए 2 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक का योगदान


इस अवसर पर वर्चुअल प्लेटफार्म पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजन गंडोत्रा ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के वक्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर रोटेरियन अल्पा पारीख, रोटेरियंस मुरली मनोहर, रोटेरियन सुकन्या और आईएफआरएम की टीम ने 'अंत पोलियो अब' का गीत भी जारी किया, जिसे सभी ने काफी सराहा. 1985 में पोलियो प्लस कार्यक्रम शुरू करने के बाद से रोटरी ने पोलियो उन्मूलन के लिए 2 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक का योगदान दिया है. 'अंत पोलियो अब' कार्यक्रम को विश्व में सभी रोटरी क्लब्स ने मनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.