जमशेदपुर: नौकरी नहीं मिलने से लोग अक्सर परेशान रहते हैं, लेकिन जुगसलाई के रहनेवाले अनिल कुमार को जब काम नहीं मिला तो उसने हिम्मत नहीं हारी और जीने का नया तरीका ढूंढ लिया. अनील अपने तरीके से आज अच्छा खासा कमाई करते हैं और लोगों का मनोरंजन भी करते हैं.
इसे भी पढे़ं: स्वास्थ्य मंत्री ने की खरकई और स्वर्णरेखा नदी की सफाई, कहा- आज नदियों को बचाना जरूरी
जमशेदपुर के जुगसलाई का रहने वाला अनिल कुमार सिंह जुबली पार्क के पास सिल्वर मैन स्टैच्यू बनकर खड़े रहते हैं, जिसे दूर-दूर से लोग देखने पहुंचते हैं. यह काम कर अनिल हर दिन लगभग एक हजार रुपये से अधिक कमा लेते हैं. अनिल ने बताया कि रोजगार की तलाश बहुत भटके, लेकिन काम नहीं मिला, जिसके बाद कुछ अलग करने का मन बनाया. सबसे पहले वो गांधी जी का रूप धारण कर सड़कों पर घुमा. बाद में राजनीतिक दलों ने उसे धरना प्रर्दशन कार्यक्रम में ले जाना शुरू कर दिया. उसके बाद कांरवा बढता चला गया.
अनिल का है काफी डिमांड
अनिल बताते हैं कि वह गांधी जी, स्वामी विवेकानंद, बिरसा मुंडा, गोल्डन मैन, सिल्वर मैन के अलावा अलग अलग प्रकार का कार्टून बनता है. शादी-पार्टी में भी वह जाता है और हजार रुपये से अधिक पैसे लेता है. राजनीतिक पार्टियों के नेता भी उसे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में ले जाता है. अनिल के पास जब काम नहीं मिलता है तो वह सिल्वर मैन या गोल्डेन मैन बन कर चौक चौराहों पर खड़ा हो जाता है. इससे भी हजार से पद्रह सौ रुपये वह हर दिन कमा लेता है.