जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) पर कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच (Corona Test of Passenger) के लिए 24 घंटे मेडिकल टीम की तैनाती की गई है. कोरोना जांच टीम के सदस्य ने बताया कि जिस भी यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है उसे एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल भेज दिया जाता है.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में कोरोना पर रिसर्च, 20 डॉक्टर 26 बीमारियों पर कर रहे हैं शोध
पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. वहीं टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन ने तीसरी लहर को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. प्लेटफार्म नम्बर एक पर कोरोना जांच के लिए 24 घंटे मेडिकल की टीम की तैनाती की गई है. ट्रेन से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.
रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम तैनात
कोरोना काल में ट्रेनों का परिचालन बंद था. स्थिति सामान्य होने के बाद रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. ट्रेन में कोरोना गाइडलाइन का सही तरीके से पालन हो, इसके लिए स्टेशन पर यात्रियों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. वहीं ट्रेन के परिचालन शुरू होने के बाद स्टेशन पर मेडिकल टीम यात्रियों की कोरोना जांच कर रही है. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर खासकर मुम्बई, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन की टीम ने टाटानगर रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया, जिसके बाद आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच करने का निर्देश दिया गया है. बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का डाटा लिया जा रहा है, जिससे संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के संपर्क में आने वालों की कोरोना जांच की जा सके.
प्लेटफार्म नंबर 1 में कोरोना जांच टीम के सदस्य ने बताया कि वर्तमान में 24 घंटे जांच की जा रही है, रैपिड एंटीजन किट से जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल भेजा जा रहा है.
इसे भी पढे़ं: वायरल फीवर जैसे लक्षण दिखने पर क्यों हो जाएं अलर्ट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
यात्रियों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
वहीं रेल प्रशासन की ओर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. स्टेशन परिसर में आरपीएफ की टीम यात्रियों पर नजर बनाए हुए है. यात्रियों से कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. यात्रियों का टिकट जांच कर रहे टाटानगर रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है, बिना टिकट वाले या बिना मास्क के किसी को भी स्टेशन परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.