जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसएसपी अनूप विरथरे, सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कोऑपरेटिव कॉलेज पहुंचकर स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र के अलावा डिस्पैच रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कई दिशा निर्देश भी दिए.
इस संबंध में डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में स्ट्रांग रूम कोऑपरेटिव कॉलेज में बनाए जाएंगे, उसी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार वज्रगृह और मतगणना कक्ष की सुरक्षा की समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके.
इसे भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव 2019: पहले और दूसरे फेज के लिए JVM के उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द, मंथन का दौर जारी
निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी, घाटशिला के अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
7 दिसंबर को होगा 6 विधानसभा सीटों पर मतदान
आपको बता दें कि पूर्वी सिंहभूम के 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है. उसी के तहत 11नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर तक है.