ETV Bharat / state

जमशेदपुर में कोविड की रोकथाम के लिए प्रशासन गंभीर, उपायुक्त ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश - covid

जमशेदपुर में कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. इसी कड़ी में उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर 1 अप्रैल से कई कदम उठाए गए हैं. होटल, मॉल, बाजार, बैंक और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कोविड-19 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Administration serious for prevention of Kovid in Jamshedpur
जमशेदपुर में कोविड की रोकथाम के लिए प्रशासन गंभीर
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 7:23 PM IST

जमशेदपुर: देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन काफी गंभीर है. इसे लेकर जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर 1 अप्रैल से इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. बता दें कि जमशेदपुर के सभी होटल, मॉल, बाजार, बैंक और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर DM ACT की धारा 51 से 60 के अधीन IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- - कोच समेत 12 हॉकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, हॉकी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट स्थगित

इंसिडेंट कमांडर की नियुक्ति

डीसी ने 25 थाना क्षेत्रों में इंसिडेंट कमांडर को नियुक्त कर दिया है. इस संबंध में जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिनका अनुपालन सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी और जवाबदेही है. मुंबई, केरल, पंजाब समेत कई शहरों में कोविड-19 के नए स्ट्रेन के बढ़ते संक्रमण के कारण आंशिक लॉकडाउन या कर्फ्यू भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन अलर्ट, 1 अप्रैल को 60 हजार लोगों की होगी RTPCR जांच

कोरोना की चपेट में जमशेदपुर

जमशेदपुर में प्रतिदिन संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है. यहां पर प्रतिदिन रोज नए मामले आ रहे हैं. इसकी रोकथाम के प्रयास नहीं किए गए, तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट सेंटरों को बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा सभी इंसिडेंट कमांडर्स को निर्देश दिया गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों की प्राथमिकत स्तर पर जांच करना, सर्विलांस दल और कंटेनमेंट सर्वे दल की बैठक कर इस संबंध में जागरूकता और सक्रियता कराना जरूरी है. यही नहीं, स्थानीय आंगनवाड़ी कर्मियों के सहयोग से संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी भी प्राप्त करना है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय खां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक के माध्यम से दी है, जिसके बाद उनके संपर्क में रहे लोगों में हड़कंप मच गया है, जिला अध्यक्ष ने अपने संपर्क में रहने वालों से अपील की है कि वे भी अपना करोना जांच करा लें.

जमशेदपुर: देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन काफी गंभीर है. इसे लेकर जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर 1 अप्रैल से इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. बता दें कि जमशेदपुर के सभी होटल, मॉल, बाजार, बैंक और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर DM ACT की धारा 51 से 60 के अधीन IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- - कोच समेत 12 हॉकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, हॉकी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट स्थगित

इंसिडेंट कमांडर की नियुक्ति

डीसी ने 25 थाना क्षेत्रों में इंसिडेंट कमांडर को नियुक्त कर दिया है. इस संबंध में जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिनका अनुपालन सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी और जवाबदेही है. मुंबई, केरल, पंजाब समेत कई शहरों में कोविड-19 के नए स्ट्रेन के बढ़ते संक्रमण के कारण आंशिक लॉकडाउन या कर्फ्यू भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन अलर्ट, 1 अप्रैल को 60 हजार लोगों की होगी RTPCR जांच

कोरोना की चपेट में जमशेदपुर

जमशेदपुर में प्रतिदिन संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है. यहां पर प्रतिदिन रोज नए मामले आ रहे हैं. इसकी रोकथाम के प्रयास नहीं किए गए, तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट सेंटरों को बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा सभी इंसिडेंट कमांडर्स को निर्देश दिया गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों की प्राथमिकत स्तर पर जांच करना, सर्विलांस दल और कंटेनमेंट सर्वे दल की बैठक कर इस संबंध में जागरूकता और सक्रियता कराना जरूरी है. यही नहीं, स्थानीय आंगनवाड़ी कर्मियों के सहयोग से संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी भी प्राप्त करना है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय खां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक के माध्यम से दी है, जिसके बाद उनके संपर्क में रहे लोगों में हड़कंप मच गया है, जिला अध्यक्ष ने अपने संपर्क में रहने वालों से अपील की है कि वे भी अपना करोना जांच करा लें.

Last Updated : Mar 31, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.