जमशेदपुर: पर्व-त्यौहारों का मौसम खत्म होते ही जिला प्रशासन कोरोना वायरस के सक्र॔मण को लेकर एक बार फिर रेस हो गया है. रविवार की शाम एडीएम एनके लाल ने साकची क्षेत्र के कई माॅल का निरीक्षण किया. इस उन्होने माॅल में भीड़ होने पर कड़ी फटकार लगाई और कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी, साथ ही दो मैनेजरों को भी मॉल में अत्याधिक भीड़ होने के आरोप में हिरासत में भी ले लिया गया.
ये भी पढ़ें-बंद कमरे से मिला वेंडर का शव, शराब की लत की वजह से पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ
इस दौरान कई माॅलों में भीड़ को देखते हुए मैंनेजरों को फटकार लगाई, साथ ही 2 मैनेजर को हिरासत में भी लिया गया. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने को वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा और उनसे जुर्माना के स्वरूप 500 लिया जाएगा, साथ ही थाने में भी एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घरों से कम से कम निकले और निकले भी तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.