जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के उलीडीह थाना क्षेत्र मे अवैध महुआ शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा: ट्रक मालिकों को मिला राज्यसभा सांसद का साथ, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले के उलीडीह थाना अंतर्गत गडरूबासा में अवैध शराब कारोबार को लेकर छापेमारी की गई. इस दौरान 10 रबड़ ट्यूब भरे महुआ शराब को जब्त किया गया, साथ ही मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि, मुख्य शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए, जिसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है. बता दें कि अवैध शराब कारोबार को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके बावजूद ये कारोबारी समझने को तैयार नहीं है.