जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना में गुरुवार देर रात पड़ोसी को डंडे से पीटकर हत्या करने वाला आरोपी राहुल सुरीन को पुलिस ने उसके परिजन के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि मृतक की पत्नी के दिये गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए राहुल और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
डंडे से पीटकर किया था कत्ल
गुरुवार की देर रात परसुडीह थाना क्षेत्र के जानीगोड़ा बस्ती में एक दंपती के आपसी झगड़े को सुलझाने गए राजेंद्र शर्मा नाम के व्यक्ति को दंपती के बेटे ने डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक पत्नी सरिता देवी ने परसुडीह थाना में दंपती राम सुरीन और उसका बेटा राहुल सुरीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. देर रात तक पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करती रही, दोनों फरार थे. शुक्रवार सुबह पुलिस ने राहुल सुरीन को उसके परिजन के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-रांची: ट्रैफिक फाइन नहीं जमा करने वाले चालकों का जारी होगा वारंट, करोड़ों का है बकाया
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया कि दंपती के आपसी झगड़े में पड़ोस के रहने वाले राजेंद्र शर्मा ने बीच-बचाओ किया था, जो दंपती के बेटा राहुल सुरीन को नागंवार गुजरा और आवेश में आकर उसने राजेंद्र शर्मा के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पत्नी सरिता देवी की ओर से दिए गए लिखित आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राम सुरीन और उसका बेटा राहुल सुरीन को गिरफ्तार कर लिया है.