जमशेदपुर: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा को कई राज्यों में प्रचंड बहुमत मिलने पर भाजपाइयों में खुशी देखी जा रही है. इसको लेकर झारखंड समेत देशभर में भाजपाई जश्न मना रहे हैं. इस दौरान झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास के सामने भी भाजपाइयों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए.
ये भी पढ़ें-गोवा विधानसभा चुनाव 2022: 40 सीटों के लिए नतीजा सामने, भाजपा के खाते में 20 सीटें
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जीत भारत की राजनीति को दिशा प्रदान करेगी. रघुवर दास ने कहा है कि 4 राज्यों के चुनावी रूझान ने साफ कर दिया है कि देश की जनता ने नकारात्मक सोचवाली राजनीति को नकार दिया है.
उन्होंने कहा कि लोगों ने जातिपाति और संप्रदायवाद से ऊपर उठकर विकास के नाम पर मतदान किया है. उन्होंने कहा है कि इसका परिणाम न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रभाव डालेगा. उन्होंने कहा है कि इसका असर झारखंड की राजनीति पर भी होगा.