जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार बारिश हो रही है. बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक कच्चा घर बारिश से ढह गया, जिसके कारण घर के अंदर सोई एक वृध्द महिला की दबकर मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला घर में अकेली सोई थी तभी यह घटना घटी है, परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर में मिट्टी के घर में रहने वाली 64 वर्षीय सरस्वती देवी की घर ढहने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महिला अपनी बहु और पोता के साथ रहती थी. घटना के दौरान वृध्द महिला घर में अकेले सोई हुई थी. बहु और पोता पड़ोस के घर में गए थे, तभी यह घटना घटी.