जमशेदपुर: शहर के पोटका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कई छात्राओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. दरअसल आवासीय विद्यालय की कुछ छात्राएं वायरल फीवर की चपेट में आ गई हैं. वहीं कुछ बच्चों को त्वचा की बीमारी हो गई है.
इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में तेजी से परिवर्तन के कारण बच्चियां वायरल फीवर की चपेट में आ गई हैं. वायरल फीवर छींकने या एक-दूसरे के संपर्क में आने से भी फैलता है. इसलिए बीमार बच्चियों की संख्या बढ़ गई है.