जमशेदपुरः जिले के मानगो डिमना रोड उलीडीह थाना अंतर्गत बालेश्वर पथ के रहने वाले 20 वर्षीय बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र श्वेताभ सिन्हा ने अपने मकान के छत पर जाकर मिट्टी तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद छात्र को परिजनों के तत्काल टीएमएच अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस घटना स्थल और अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.
छात्र के पिता मुकेश सिन्हा ने बताया है कि पहले भी उनका बेटा श्वेताभ उनके बैंक एकाउंट से पेटीएम के जरिए 30,000 रुपये उसके एक साथी बॉबी सिंह के एकाउंट में भेजा गया था. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को और बॉबी को समझाया था. श्वेताभ ने पार्टी और घूमने-फिरने में पैसे खर्च करने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि इधर कुछ दिनों से उनके एकाउंट से अलग-अलग दिनों में कुल मिलाकर 76,000 रुपए निकाले गए. जिसके बाद बेटे से पूछताछ की थी. मुकेश सिन्हा ने इस बात की जानकारी अपनी पत्नी अंजना सहाय को दी.
ये भी पढ़ें- रांचीः परीक्षा में कम नंबर आने से थी दुखी, ट्रेन से कटकर छात्रा ने कर ली खुदकुशी
मामले में उलीडीह थाना के पुलिस अधिकारी पंकज सिंह ने बताया है कि श्वेताभ अपने साथियों को अपने पिता के एकांउट से पेटीएम के जरिये पैसा ट्रांसफर किया था. जिसकी जानकारी पिता को होने के बाद बेटे से पूछताछ की. जिसके बाद बेटे ने घटना को अंजाम दिया. पैसे क्यों ट्रांसफर किये गये इस सन्दर्भ में जांच की जा रही है.