जमशेदपुर: जिले के बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में कोरोना से मंगलवार को आठ मौत हुई है. पहली मौत सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुन नगर के रहने वाले 40 वर्षीय पुरुष को 17 अगस्त को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद टीएमच में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-सास और बहू ने मिलकर बनाया 'गुरु चेला' एप, शिक्षकों और छात्रों की राह की आसान
मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. दूसरी मौत जुगसलाई विश्वकर्मा मंदिर के रहने वाले 64 वर्षीय एक पुरुष की हुई है. इन्हें 22 अगस्त को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में मंगलवार को उनकी मौत हो गई. तीसरी मौत बिष्टुपुर रामदास भट्टा निवासी 60 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गई है. चौथी मौत मानगो जवाहरनगर निवासी 78 वर्षीय एक पुरुष की हुई है. इन्हें 24 अगस्त को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-धनबादः BJP विधायक को जान का खतरा, गुमनाम पत्र ने फैलाई सनसनी
पांचवीं मौत सिदगोड़ा के 78 वर्षीय एक पुरुष की इलाज के दौरान हुई है. इसमें उन्हें 16 अगस्त को कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद इन्हें भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जमशेदपुर में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना से 8 लोगों की हुई मौत के बाद यहा आंकड़ा बढ़कर 152 हो गया है.