ETV Bharat / state

टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल समेत 6 ट्रेनों को मिली हरी झंडी, लोगों की परेशानी होगी कम

आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन की हरी झंडी दे दी है. जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से कोविड-19 के कारण पिछले छह महीने से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद है. ट्रेनों के परिचालन से लोगों को परेशानी कम होगी.

टाटा-हावड़ा-पूजा स्पेशल समेत 6 ट्रेनों को मिली हरी झंडी
6 trains got green signal including Tata-Howrah-Pooja special
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:50 AM IST

जमशेदपुर: आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने को लेकर हरी झंडी दे दी है. इसके तहत टाटानगर स्टेशन से टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन के अलावा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.

साउथ ईस्टर्न रेलवे से पूजा स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से कोविड-19 के कारण पिछले छह महीने से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत टाटानगर स्टेशन से वर्तमान में सिर्फ चार ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है. आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए झारखंड सरकार से ट्रेन परिचालन की अनुमति के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव भेजा था. जिसके आलोक में रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद आधा दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से चलेगी.

ये भी पढ़ें-राजधानी में महापापः 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, रिश्तेदार ही निकला कातिल

यात्रियों को जाने की सुबिधा

साउथ ईस्टर्न रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक को पत्र के जरिये सूचना दी है, जिससे दुर्गा-पूजा, दीपावली और छठ पर्व में यात्रियों को बाहर जाने की सुविधा मिल सके. ट्रेन परिचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस (पूजा स्पेशल) ट्रेन का परिचालन 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक नियमित समय सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर टाटानगर स्टेशन से खुलेगी. रांची-टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी.

टाटा-पटना-टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

टाटा-पटना-टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 अक्टूबर को एक दिन ही होगा. इस ट्रेन का परिचालन टाटानगर स्टेशन से 18 अक्टूबर को सुबह चार बजे किया जाएगा. टाटा-यशवंतपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक होगा. टाटा से यशवंतपुर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन हर सोमवार को होगा. टाटानगर होकर शालीमार-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 नवंबर को और गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 नवंबर को एक दिन ही होगा.

जमशेदपुर: आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने को लेकर हरी झंडी दे दी है. इसके तहत टाटानगर स्टेशन से टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन के अलावा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.

साउथ ईस्टर्न रेलवे से पूजा स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से कोविड-19 के कारण पिछले छह महीने से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत टाटानगर स्टेशन से वर्तमान में सिर्फ चार ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है. आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए झारखंड सरकार से ट्रेन परिचालन की अनुमति के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव भेजा था. जिसके आलोक में रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद आधा दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से चलेगी.

ये भी पढ़ें-राजधानी में महापापः 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, रिश्तेदार ही निकला कातिल

यात्रियों को जाने की सुबिधा

साउथ ईस्टर्न रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक को पत्र के जरिये सूचना दी है, जिससे दुर्गा-पूजा, दीपावली और छठ पर्व में यात्रियों को बाहर जाने की सुविधा मिल सके. ट्रेन परिचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस (पूजा स्पेशल) ट्रेन का परिचालन 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक नियमित समय सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर टाटानगर स्टेशन से खुलेगी. रांची-टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी.

टाटा-पटना-टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

टाटा-पटना-टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 अक्टूबर को एक दिन ही होगा. इस ट्रेन का परिचालन टाटानगर स्टेशन से 18 अक्टूबर को सुबह चार बजे किया जाएगा. टाटा-यशवंतपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक होगा. टाटा से यशवंतपुर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन हर सोमवार को होगा. टाटानगर होकर शालीमार-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 नवंबर को और गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 नवंबर को एक दिन ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.