जमशेदपुर: कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुका है. इस महामारी को रोकने के लिए राज्य स्तर पर सरकार की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पूरे झारखंड से मिलने वाले कोरोना की जांच की जा रही है. अभी तक एमजीएम अस्पताल में राज्य भर से 53 मरीजों का सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 45 की रिपोर्ट आ चुकी है जो नेगेटिव पाए गए हैं. आठ सेंपल की रिर्पोट आनी बाकी है.
अफवाह से बचने की अपील
वैसे झारखंड मे अभी तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं पाया गया है. राज्य सरकार ने कई जगहों पर आईसोलेशन वार्ड बना रखा है, इस बारे में स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में अभी तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव लक्षण वाला मरीज नहीं पाया गया है. जांच के लिए 45 के रिर्पोट निगेटिव आए हैं और आठ के रिर्पोट आने बाकी है. उन्होने लोगों से अफवाह से बचने और सावधानी बरतने की अपील की है.