जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने शहर के दुकानों की जांच की. इस दौरान कई दुकानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं पाए जाने पर दुकानों को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः कोरोना वैक्सीन के स्टॉक पर संशय बरकरार, डीसी ने समस्या से किया इंकार
पांच दुकान सील
इस सबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोप्पो ने बताया कि शहर में कोरोना सक्रमिंतो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है. इसके बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को बिष्टुपुर बाजार के दुकानों में जांच की गई, जिसमें पांच दुकानों के स्टाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए. इसे लेकर पांचों दुकानों को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है, साथ हिदायत दी गई है कि आगे से नियमों का उल्लंघन ना करें, अन्यथा अगली बार आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.