जमशेदपुरः कोरोना महामारी के चलते जिले में लॉकडाउन सख्ती से लागू किया जा रहा है. हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है. बेवजह सड़क पर घूमने वालों की धर पकड़ की जा रही है. इसी क्रम में साकची के पुराने किताब खरीद बिक्री दुकान के पास बने चेकपोस्ट में शुक्रवार को पैदल राजमहल जाते 5 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा है.
सभी को पकड़कर सर्विलांस टीम के हवाले कर दिया गया है. सर्विलांस टीम ने सभी को जांच उपरांत 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार 5 मजदूरों को एक साथ पैदल आते देख साकची स्थित चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संदेह के आधार पर उन्हें रोका.
यह भी पढ़ेंः धनबाद: क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती रहे डिलीवरी ब्वॉय की मौत, जांच के लिए सैंपल भेजा
पुलिस द्वारा पूछताछ में सभी ने अपने आपको मजदूर बताया और जानकारी दी कि वह सभी लोग सरायकेला खरसावा जिले के राजनगर में काम कर गुजर-बसर करते हैं लेकिन लॉकडाउन होने के कारण उन लोगों का कामकाज बंद हो गया है. जब तक पैसे थे तब तक उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. अब पैसे खत्म हो गए हैं और खानपान में काफी परेशानी हो रही है. इस कारण वे लोग अपने गांव राजमहल लौट रहे हैं.