ETV Bharat / state

नक्सली के नाम पर दहशत फैलाने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद - जमशेदपुर में नक्सली के नाम पर दहशत फैलाने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर में उग्रवादी संगठन के नाम पर नक्सली पोस्टर चिपका कर व्हाट्सऐप के जरिए रंगदारी मांगी जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से हथियार प्रिंटर और कई सामान बरामद किए गए हैं.

नक्सली के नाम से पोस्टर चिपकाकर दहशत फैलाने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार
4-criminals-arrested-by-sticking-posters-in-name-of-naxalites-in-jamshedpur
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 6:19 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन के नाम पर नक्सली पोस्टर चिपकाकर व्हाट्सऐप के जरिए रंगदारी मांगी जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से हथियार प्रिंटर और कई सामान बरामद किए गए हैं.

एसएसपी एम तमिल वाणन का बयान

दहशत फैलाने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस ने मुसाबनी, धालभूमगढ़ और गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर चिपकाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार अपराधियों में संजीत सोरेन, सोनाराम हेंब्रम, अनिल टुडू और भोगेन सोरेन शामिल है. इनके पास से 1 देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 सिंगल बैरल बंदूक, 2 मोटरसाइकिल, 1 प्रिंटर और 4 मोबाइल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-किर्गिस्तान में फंसे झारखंड-बिहार के स्टूडेंट्स की वापसी की जगी उम्मीद, कुणाल षाड़ंगी ने की पहल

लोकसभा चुनाव से पहले भी हुई थी ऐसी वारदात

मामले में एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में दहशत पैदा करने के लिए मुसाबनी थाना क्षेत्र के घाघरा कोचा पुल,
गोहला स्कूल, बगजाता माइंस की बाउंड्री, गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र के भालकी और धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र डेरांग पुल के पास यात्री शेड में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के नाम पर फर्जी पोस्टर तैयार कर चिपकाया गया था. लोकसभा चुनाव से पहले भी इनकी ओर से नक्सली के नाम पर पोस्टर लगाया गया था.

विदेश के नंबर से व्हाटसऐप अकाउंट बनाया

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सोनाराम हेंम्ब्रम ने सॉफ्टवेयर की मदद से विदेश के नंबर से व्हाटसऐप अकाउंट बनाया था और उस नंबर से व्हाट्सऐप कॉल मैसेज के जरिये गोहला निवासी जगदीश चंद्र पाल नामक व्यक्ति से उग्रवादी संगठन के नाम पर 35 हजार की रंगदारी की मांगी की थी. इस दौरान पुलिस टीम बनाकर छापामारी कर इनकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर जंगल मे छिपाकर रखे सिंगल बैरल बंदूक बरामद किया गया है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन के नाम पर नक्सली पोस्टर चिपकाकर व्हाट्सऐप के जरिए रंगदारी मांगी जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से हथियार प्रिंटर और कई सामान बरामद किए गए हैं.

एसएसपी एम तमिल वाणन का बयान

दहशत फैलाने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस ने मुसाबनी, धालभूमगढ़ और गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर चिपकाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार अपराधियों में संजीत सोरेन, सोनाराम हेंब्रम, अनिल टुडू और भोगेन सोरेन शामिल है. इनके पास से 1 देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 सिंगल बैरल बंदूक, 2 मोटरसाइकिल, 1 प्रिंटर और 4 मोबाइल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-किर्गिस्तान में फंसे झारखंड-बिहार के स्टूडेंट्स की वापसी की जगी उम्मीद, कुणाल षाड़ंगी ने की पहल

लोकसभा चुनाव से पहले भी हुई थी ऐसी वारदात

मामले में एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में दहशत पैदा करने के लिए मुसाबनी थाना क्षेत्र के घाघरा कोचा पुल,
गोहला स्कूल, बगजाता माइंस की बाउंड्री, गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र के भालकी और धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र डेरांग पुल के पास यात्री शेड में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के नाम पर फर्जी पोस्टर तैयार कर चिपकाया गया था. लोकसभा चुनाव से पहले भी इनकी ओर से नक्सली के नाम पर पोस्टर लगाया गया था.

विदेश के नंबर से व्हाटसऐप अकाउंट बनाया

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सोनाराम हेंम्ब्रम ने सॉफ्टवेयर की मदद से विदेश के नंबर से व्हाटसऐप अकाउंट बनाया था और उस नंबर से व्हाट्सऐप कॉल मैसेज के जरिये गोहला निवासी जगदीश चंद्र पाल नामक व्यक्ति से उग्रवादी संगठन के नाम पर 35 हजार की रंगदारी की मांगी की थी. इस दौरान पुलिस टीम बनाकर छापामारी कर इनकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर जंगल मे छिपाकर रखे सिंगल बैरल बंदूक बरामद किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.