जमशेदपुर,धनबाद: झारखंड के कई में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक इस दौरान जिला परिवहन विभाग जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा. जागरुकता रथ के माध्यम से आम जनता और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने और सजग होकर वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
जमशेदपुर में बांटा पंफलेट
इसके अलावा सड़क का उपयोग करते समय यातायात नियमों और संकेतों का पालन करने, बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाने, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, इंश्योरेंस के कागजात अपडेट रखने तथा बिना नशापान किए वाहन चलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. यहीं नहीं जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों के बीच पंफलेट का भी वितरण जा रहा है. इसमें सड़क सुरक्षा संबंधी नियम बताए गए हैं.
ये भी पढ़ें- माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी, JPSC ने निदेशालय को लिखा पत्र
धनबाद में 20 से अधिक वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना
धनबाद में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव और यातायात पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान 20 से अधिक वाहनों से जुर्माना वसूला गया और लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में जिला परिवहन और यातायात पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया. अभियान में लापरवाही से वाहन चला रहे लगभग 20 से ज्यादा लोगों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया गया. यह अभियान सड़क सुरक्षा माह के बाद साल भर जारी रहेगा.