जमशेदपुर: शहर के बर्मामाइंस और परसुडीह थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जिला के एएसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य ने बाइक के सहारे झपट्टा मारकर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते हैं.
ये भी पढ़ें-सिमडेगा में लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद
चार मोबाइल बरामद
जमशेदपुर पुलिस ने परसुडीह और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के तीन अपराधी विकास मदीना, मन्नू पात्रो और जितेंद्र मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों अपराधी बागबेड़ा और परसुडीह क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके पास से लूट के चार मोबाइल भी बरामद किया गया है.
तीन महीने से चल रही थी मोबाइल लूट की घटना
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरोह के सदस्यों की ओर से बाइक के जरिए मोबाइल पर बात करते चलने वाले राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल को लूटा जाता था और लूटे गए मोबाइल को सेकेंड हैंड बताकर बेचा जाता था. गिरोह के सदस्य पिछले तीन महीने से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे.