जमशेदपुरः झारखंड में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. ऐसे में जमशेदपुर जिले से सुकून देने वाली खबर सामने आई है. जिले के टीएमएच अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो गए हैं. तीनों मरीजों को ठीक होने के बाद कोविड वार्ड से छोड़ा गया है. कोविड वार्ड से निकलने के बाद उन्हें सिविल सर्जन ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया है.
सिविल सर्जन ने बताया है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वहीं मरीज ठीक होकर भी घर लौट रहे हैं, जबकि कोविड वार्ड से निकलने के बाद छात्रा ने बताया कि अपने अंदर इम्युनिटी पावर बनाकर रखें. कोरोना से डरने की नही बचने की जरूरत है.
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं सकर्मित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट रहे है. इसी क्रम में बिस्टुपुर स्थित टीएमएच अस्पताल के कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों में तीन मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें कोविड वार्ड से छोड़ा गया है.
कोविड वार्ड के तीनों व्यक्ति जिले के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिन्हें एम्बुलेंस से उन्हें उनके घर छोड़ा गया है. इधर कोरोना को मात देने वाले तीनों लोगों को कोविड वार्ड से निकलने के बाद सिविल सर्जन ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया है.
इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों ने ताली बजाकर कोरोना को मात देने वालों को विदाई दी है. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है लेकिन मरीज ठीक भी हो रहे हैं, जिन्हें घर भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों पर झारखंड के नक्सलियों की नजर, पुलिस सतर्क
उन्होंने बताया है की बाहर से आने वालों में संक्रमण देखा जा रहा है. आम जनता से उन्होंने अपील की है कि मास्क पहन कर रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और समय-समय पर साबुन पानी से हाथ धोते रहे.
इधर कोरोना को मात देकर कोविड वार्ड से निकली छात्रा ने कहा है कि वह अब बिल्कुल ठीक है. अस्पताल में मिले बेहतर उपचार से वह ठीक हुई है. छात्रा ने कहा है कि अपना इम्यूनिटी पावर बनाकर रखें. कोरोना से डरने की नही बचने की जरूरत है.