जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में रोजाना कोरोना के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 297 हो गई है. संक्रमित लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई और अहमदाबाद, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गाजियाबाद है. जमशेदपुर आते ही सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
इसके बाद उनका सैंपल लेकर जांच के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज लैब में भेजा गया था. जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमित लोगों में 7 की दिल्ली, 14 की अहमदाबाद, 1 की कोलकाता की ट्रेवल हिस्ट्री है. संक्रमितों में 2 बारीडीह, 1 एग्रिको, 3 चाकुलिया, 1 मुसाबनी, 1 हल्दीपोखर, 1 जेम्को, 8 डुमरिया, 4 पोटका, 1 मानगो, 2 सोनारी, 1 बर्मामाइंस के रहने वाले हैं. संक्रमित व्यक्तियों को टाटा मुख्य अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 2,000 के करीब, राज्य में 1335 मरीज हुए स्वस्थ
18 जून को मिले थे 5 केस
बता दें कि 18 जून को जमशेदपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. जिसकी डीसी रविशंकर शुक्ला ने पुष्टि की थी. सभी संक्रमितों को टीएमएच कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया है. संबंधित इलाके को सील कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन में लोगों को घराें से निकलने पर पाबंदी लगाई गई थी. बैरिकेडिंग कर पूरे इलाके की घेराबंदी की गई थी. वहीं, 15 जून को भी जमशेदपुर में 10 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इनमें एक नर्स भी कोरोना पॉजिटिव मिली थी. नर्स के संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में नीचे से ऊपर तक खलबली मच गई थी. बताया गया था कि यह नर्स एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने से कोरोना वायरस से संक्रमित हुई. यह मरीज लखनऊ से आया था.