जमशेदपुर: शहर में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 1 हजार 25 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं इस दौरान 25 मरीजों ने अपना दम तोड़ा.
ये भी पढ़े- जमशेदपुर: कोरोना के चेन को तोड़ने की कोशिश, जिला प्रशासन ने लगाया कोरोना जांच कैंप
शनिवार को मिले 1025 नए मरीज
जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 6,772 हो गयी है. वहीं शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 819 हो चुकी है. इसके साथ ही शनिवार को 911 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट आए.
जिला प्रशासन ने चलाया विशेष जांच अभियान
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन के ने शहर में विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच कर रहा है. इस दौरान जो भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित निकल रहा है, उसका इलाज किया जा रहा है. साथ ही उसका घर सील कर सेनेटाइज किया जा रहा है.
जिला प्रशासन ने की लोगों से अपील
जिला प्रासाशन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. शहर में मास्क नहीं लगाकर घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.