जमशेदपुर: शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से असम के नवोदय विद्यालय के 21 बच्चें बहरागोड़ा आए थे. वहीं, बहरागोड़ा से भी 21 बच्चों का दल असम के ग्वालपाड़ा गया था. इस बीच लॉकडाउन हो गए और सभी बच्चे फंस गए. वहीं, असम के ग्वालपाड़ा के बीच बहरागोड़ा आए थे. वे भी यहां फंस गए, लेकिन जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद उन बच्चों को बसों से असम के ग्वालपाड़ा भेज दिया गया.
उसी बस से जमशेदपुर के बहरागोड़ा के बच्चों को लाया जाना था. वे वहां से निकले, लेकिन गुवाहाटी में सभी बच्चों को रोक लिया गया और क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. इस बात की जानकारी बच्चों ने नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को दी. उसके प्राचार्य ने पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी से संपर्क किया और कुणाल ने असम सरकार को ट्वीट के जरिए इस मामले की जानकारी दी.
इसके बाद असम सरकार ने युवा भाजपा नेता कुणाल षाडंगी के ट्वीट पर संज्ञान लिया. असम पुलिस को इस मामले में उचित आदेश जारी किए गए. गुरुवार की दोपहर में असम सरकार के गृह मंत्री ने भी गुवाहाटी में क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर बहरागोड़ा के बच्चों और शिक्षकों से मुलाकात की. गुवाहाटी जिला प्रशासन को तुरंत पुलिस एस्कॉर्ट सहित बस को जमशेदपुर के लिए रवाना करने का आदेश दिया है. देर शाम को थर्मल स्कैनिंग के बाद सभी बच्चों और शिक्षकों को बस द्वारा जमशेदपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा.