जमशेदपुरः झारखंड में कोरोना महामारी लगातार अपना विकराल रूप धारण कर रही है. जमशेदपुर भी इससे अछूता नहीं है. यहां मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है.
यहां ट्यूब कंपनी के एक कर्मचारी के बाद अब उसका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. बच्चे का पिता भी उसी वार्ड में भर्ती हैं.
पीड़ित एग्रिको निवासी है. पिता से बेटा को संक्रमण फैला, इसलिए उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं, बुधवार को ट्यूब कंपनी को कैंटीन को सील किया जाएगा. साथ ही नमूना भी लिया जाएगा.
वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. संक्रमित लोगों में दो कोलकाता, तीन दिल्ली, चार मुंबई, एक हरियाणा तथा एक की वाराणसी की ट्रेवल हिस्ट्री है. इसमें चार कदमा, दो धालभूमगढ़, एक टेल्को, एक बर्मामाइंस, तीन गोलमुरी, एक सिदगोड़ा बारह फ्लैट, एक एग्रिको तथा एक मुसाबनी के मामामोड़ का रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में मंगलवार को मिले 57 कोरोना मरीज, कुल पॉजिटिव की संख्या 2,200 पार
धालभूमगढ़ में मिले दो मरीज में चाचा-भतीजा शामिल हैं. चाचा इलाज कराने के लिए दिल्ली गया था. उनकी सेवा करते करते-करते भतीजा भी चपेट में आ गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 341 पहुंच गया है.