जमशेदपुर: शहर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर इलाके में धर्मिक झंडे की रस्सी से हुए छेड़छाड़ के बाद हुए दो गुटों में झड़प हो गई थी. जिसके बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां धारा 144 लगा दी गई थी. इस इलाके में फिलहाल हालात में काफी सुधार है. हालांकि धारा 144 अभी भी नहीं हटाई गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें: Jamshedpur News: झंडे की रस्सी में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा बंधा मिला, लोगों के हंगामे के बाद इलाके में तनाव
मंगलवार को भी हुई गिरफ्तारी: शास्त्री नगर में हुए दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद जिला प्रशासन ने तीन भाजपा नेता सुधांशु ओझा, उमेश सिंह और संदीप पांडे सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज के साथ रिकार्डिंग के आधार पर उपद्रवियोंको चिन्हित कर रही है. उसके आधार पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही है. इस मामले में 120 लोगों को नामजद और 1000 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर दो पर एफआईआर: इस घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम सोशल मीडिया पर पैनी निगाह बनाए हुए है. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला कार्यपालक दंडाधिकारी निशा कुमारी के बयान पर कदमा थाना में धारा 295 ए के तहत दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डीसी ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की: जिले के उपायुक्त विजया जाधव ने लोगों से अपील की है कि वे लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. इसके साथ ही ऐसे किसी भी पोस्ट को फॉरवर्ड न करें, जिससे किसी प्रकार द्वेश फैले या नुकसान हो. उन्होंने लोगों से जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है. विजया जाधव ने कहा है कि किसी भी प्रकार से समाज में विद्वेष या तनाव उत्पन्न करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को प्रचारित प्रसारित नहीं करें, अन्यथा ऐसा करते हुए पाए जाने पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा फिलहाल शास्त्रीनगर में धारा 144 जारी रहेगा. शास्त्रीनगर के मुख्य सड़क और संवेदनशील इलाकों में रैफ, जिला बल और अन्य फोर्स के साथ तीनों पालियों में दंडाधिकारी तैनात रहेंगे.