जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के खरकई नदी बड़ौदा घाट में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने गौताखोर की मदद से डूबे हुए बच्चे के शव को बाहर निकलवाया. बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि खासमहल क्षेत्र के रहने वाले पांच लोग मूर्ती विसर्जन करने आए थे, जिसमें एक बच्चे की डूबने से मौत हुई है, जबकि एक को बचा लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: कुएं से बरामद हुआ महिला का शव, 15 अगस्त से थी लापता
घटना में दूसरे युवक को डूबने से बचाने वाला नवीन पात्रो ने बताया कि वो तैरना जानता था, इसलिए शोर सुनकर युवक को बचाने के लिए नदी में कूदा और एक युवक की जान बचाई है, लेकिन 13 वर्षीय बच्चे को नहीं बचा पाया.