दुमकाः जिले में पिछले चार दिनों में दूसरी बार फायरिंग की घटना घटी है. इस बार चचेरे भाई ने आपसी विवाद में अपने भाई अनिल कुमार के ऊपर चार गोलियां मारी है. गोली लगने से अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए है. स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में जरमुंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः दुमका में अज्ञात अपराधियों ने डॉक्टर पर की फायरिंग, इलाज के बहाने बुलाया था घर से बाहर
जरमुंडी थाना क्षेत्र के फेटका गांव के समीप बाइक से जा रहे अनिल कुमार को उसके चचेरे भाई कामदेव ने गोली मार दी है. घटना की वजह लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. अनिल कुमार की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि अनिल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घायल अनिल के पिता महेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह अनिल कुमार किसी काम से नोनीहाट जा रहा था. घर से करीब 6 किलोमीटर दूर गांव के समीप सुनसान इलाके में पहले से अनिल के चचेरा भाई कामदेव बाइक खड़ाकर रास्ते में इंतजार कर रहा था. अनिल जैसे ही वहां पहुंचा कामदेव ने उसकी बाइक रोक दी और कमर से पिस्टल निकालकर चार गोलियां मार दी. गोली लगने के बाद अनिल गिर गया. स्थानीय लोगों ने अनिल को जरमुंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद PJMCH रेफर कर दिया गया है.
जरमुंडी थाने की पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को भी कामदेव और अनिल के बीच विवाद हुआ था. विवाद की वजह दस हजार रुपये का लेनदेन था. कामदेव ने अनिल को रुपये दिये थे. लेकिन अनिल पैसा लौटा नहीं रहा था. पुलिस ने बताया कि कमदेव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.