ETV Bharat / state

दुमका: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में युवक का शव बरामद, परिजनों ने कराया हत्या का मामला दर्ज - दुमका में युवक की हत्या का मामला दर्ज

दुमका जिले में पुलिस ने सोमवार सुबह बीच सड़क से एक युवक का शव बरामद किया. वहीं मृतक युवक की पहचान होने के बाद परिजनों ने आज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पूछताछ के साथ मामले की जांच की जा रही है.

dumka news
परिजनों ने कराया हत्या का मामला दर्ज
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 8:54 PM IST

दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र झोपा पुल के पास सोमवार को अभिमन्यु सिंह नामक एक युवक का शव बरामद किया गया. वहीं अब इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

युवक का शव हुआ बरामद
दुमका जिले के हवाई अड्डा रोड निवासी अभिमन्यु सिंह जो एक निजी बैंक गर्मी था. उसका शव सोमवार को सड़क पर पड़ा पाया गया. बगल में उसकी कार खड़ी पाई गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचित दी. मृतक के पिता लालबाबू सिंह सिंचाई विभाग के कर्मचारी हैं. लालबाबू सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.


इसे भी पढ़ें-दुमका में बीच सड़क मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका


मामले की जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने जानकारी दी कि मृतक रविवार रात घर नहीं पहुंचा और सोमवार सुबह उसका शव मिला. पहले यह मामला अज्ञात शव का प्रतीत हो रहा था, लेकिन अभिमन्यु के तलाश में उनके परिजन थाने पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि शव को देखकर यह प्रतीत होता है कि इसकी हत्या कहीं दूसरी जगह की गई है और दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को सड़क के बीचों बीच फेंक दिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के घर वाले अभी उसके अंतिम संस्कार में लगे हुए हैं. मंगलवार को हम उनसे पूछताछ कर जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाएंगे.

दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र झोपा पुल के पास सोमवार को अभिमन्यु सिंह नामक एक युवक का शव बरामद किया गया. वहीं अब इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

युवक का शव हुआ बरामद
दुमका जिले के हवाई अड्डा रोड निवासी अभिमन्यु सिंह जो एक निजी बैंक गर्मी था. उसका शव सोमवार को सड़क पर पड़ा पाया गया. बगल में उसकी कार खड़ी पाई गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचित दी. मृतक के पिता लालबाबू सिंह सिंचाई विभाग के कर्मचारी हैं. लालबाबू सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.


इसे भी पढ़ें-दुमका में बीच सड़क मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका


मामले की जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने जानकारी दी कि मृतक रविवार रात घर नहीं पहुंचा और सोमवार सुबह उसका शव मिला. पहले यह मामला अज्ञात शव का प्रतीत हो रहा था, लेकिन अभिमन्यु के तलाश में उनके परिजन थाने पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि शव को देखकर यह प्रतीत होता है कि इसकी हत्या कहीं दूसरी जगह की गई है और दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को सड़क के बीचों बीच फेंक दिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के घर वाले अभी उसके अंतिम संस्कार में लगे हुए हैं. मंगलवार को हम उनसे पूछताछ कर जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.