दुमका: जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जरमुंडी थाना क्षेत्र के सरडिहा गांव के 21 वर्षीय सुजीत कुमार ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उसके घरवालों ने बताया कि युवक कुछ दिनों से काफी डिप्रेशन में रह रहा था. किसी से कुछ बात ही नहीं कर रहा था. उन लोगों ने काफी पूछा और समझाया, लेकिन किसी प्रकार की किसी से कोई बात नहीं की. मौके पर जरमुंडी थाना पुलिस पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, ठेकेदारों की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की
लाख पोखरा मोहल्ले में भी युवती ने लगाई फांसी
बता दें कि दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र के लाल पोखरा मुहल्ले की रहने वाली 20 साल की मिक्की गुप्ता नाम की युवती ने बुधवार की शाम अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. मोहल्ले वाले उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र में ग्रांट इस्टेट इलाके में संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत का मामला सामने आया है. मृत युवती नेहा गुप्ता (20) एसपी महिला कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी. परिजनों द्वारा फांसी के फंदे से झूल युवती के जान देने की बात कही जा रही है. युवती माता-पिता की इकलौती संतान थी.