दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना के रानीडिंगा गांव में ताहिर अंसारी नाम के युवक नें घर के सामने कुएं में नहाने पर पांच आदिवासी बच्चों को एक घंटा धूप में खड़ा कर दिया. जिसके बाद बच्चों के अभिभावक ने युवक के खिलाफ एसटीएससी थाना में केस दर्ज करवाया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी युवक ताहिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवसः जिनके लिए बनाया गया था राज्य, वहीं है विकास से कोसों दूर, विकास के नाम पर सिर्फ एक स्कूल
बच्चों की पीटा गया
इन बच्चों में एक बच्चे सुजीत सोरेन के पिता नरेश सोरेन ने ताहिर अंसारी के खिलाफ किये गए एफआईआर में कहा है कि ताहिर के घर के पास के कुएं में गांव के बच्चे स्नान कर रहे थे. उसने बच्चों को मना किया, लेकिन बच्चे नहीं माने तो उसने सभी बच्चों को पकड़ कर पहले पिटाई की और उसके बाद उनको एक घंटे तक धूप में खड़ा कर दिया.