दुमकाः दुमका व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट के सामने मंगलवार को नशे में धुत एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. युवक अचानक अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलने लगा. इस बीच सुरक्षाकर्मियों की उस पर नजर पड़ गई. युवक को पेट्रोल उडे़लता देख वहां हड़कंप मच गया. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पहले गेट बंद किया और फिर उसे पकड़ने की कोशिश की.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
इधर युवक भाग कर गेट के बगल में एक अधिवक्ता की झोपड़ी में चला गया. इसकी सूचना सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने नगर थाना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक को काबू किया. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने चली गई.
ये बी पढ़ें-हथियार प्लांट कर युवकों को फंसाने का मामला, इंस्पेक्टर से मांगा गया जवाब
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस दौरान नशे में धुत युवक एक अधिवक्ता पर बार-बार पैसे ठगने का आरोप लगा रहा था. पुलिस ने युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेहराबांक गांव निवासी संदीप यादव के रूप में की है. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचित किया गया है.