दुमकाः नव वर्ष 2022 का आगाज हो गया है. लोग अपने-अपने ढंग से इस दिन को यादगार बनाने में जुटे हैं तो तमाम लोग समस्याओं के निजात और तरक्की के लिए ईश्वर की कृपा के लिए पूजा-अर्चना में जुटे हैं. सुबह से ही श्रद्धालुओं का बाबा बासुकीनाथ के दरबार में आने का सिलसिला शुरू हो गया था. लोग यहां आ रहे हैं और पूजा अर्चना कर नए साल को सुख-समृद्धि वाला साल बनाने का आशीर्वाद मांग रहे हैं. इसके लिए विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-03 जनवरी से शुरू होगा 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, ACS ने सभी डीसी को लिखा पत्र
शुक्रवार को लिया था व्यवस्था का जायजा
इससे पहले बासुकीनाथ धाम स्थित नागनाथ की पूजा अर्चना से नववर्ष की शुरुआत करने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचे दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने बताया कि कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके श्रद्धालुओं को संस्कार मंडप होते हुए हाथी द्वार से प्रवेश कराया जाएगा तथा सिंह द्वार से निकास कराया जाएगा. श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे. एसडीओ ने नव वर्ष पर बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो कोरोना टीका की दोनों डोज नहीं ले पाए हैं वो पूजा अर्चना करने न आएं.
शनिवार को नव वर्ष 2022 के मद्दनजर उमड़ी भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने मंदिर के आसपास चाक-चौबंद व्यवस्था रखी है. जिस प्रकार नए वर्ष के आगमन से पूर्व राज्य में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है ऐसे में नव वर्ष के आगमन पर श्रद्धालु एवं स्थानीय दुकानदार बाबा से कोरोना संकट से पूरे विश्व को उबारने की कामना कर रहे हैं.