दुमका: झारखंड, ओडिशा, समेत कई राज्यों में यास चक्रवात का असर दिख रहा है. झारखंड के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. वहीं अगर बात दुमका की करें तो दुमका में भी मंगलवार को तेज बारिश हुई थी. तेज बारिश की वजह से मेडिकल वेयर हाउस क्षतिग्रस्त हो गया है. वेयर हाउस का छज्जा टूटकर नीचे गिर गया है. यह संयोग था कि उस वक्त कोई भी व्यक्ति उसके नीचे नहीं खड़ा था.
ये भी पढ़े- हाई अलर्ट : असर दिखाने लगा यास तूफान, बंगाल-ओडिशा में भारी बारिश और तेज हवाएं
हालांकि छज्जे के नीचे रखी दो बाइक क्षतिग्रस्त हुई. बता दें कि संथाल परगना प्रमंडल के सरकारी अस्पतालों में भेजे जाने वाली मेडिसिन को यहां रखा जाता है. इसका निर्माण चार साल पहले हुआ था.
यास का आज नहीं दिख रहा कोई व्यापार असर
बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान का दुमका में बुधवार को अब तक कोई बड़ा असर देखा नहीं गया है. बीती रात तेज बारिश हुई थी, उसके बाद से आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवा चल रही है लेकिन बारिश फिलहाल नहीं हो रही है.