दुमका: काठीकुंड प्रखंड के पांच गांव आमझरी, मंगलपुरा, कदमा, पाकेडीह और खेरबानी के सैकड़ों ग्रामीण पीडीएस दुकान में कम राशन मिलने से आक्रोशित हो गए. इन ग्रामीणों ने साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे को लगभग दो घंटे तक जाम रखा. इससे दुमका से साहिबगंज और पाकुड़ आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़क जाम पर बैठे कार्डधारियों ने बताया कि सितंबर महीने का अनाज डीलर के द्वारा कम मात्र में दिया गया है. ग्रामीणों को आमझरी गांव स्थित जनवितरण प्रणाली दुकान मार्शल बम्बीर स्वयं सहायता समूह के द्वारा दिया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि सितंबर महीने का जो राशन दिया गया और काफी कम मात्रा में था.
ये भी पढ़ें: Irregularities In PDS: देवघर में जन वितरण प्रणाली में अनियमितता, कार्डधारियों का आरोप- पीडीएस डीलर बांट रहा कम अनाज
राशन डीलर ने कहा- कम अनाज मिला: इधर, राशन दुकान संचालित करने वाला मार्शल बंबीर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि गोदाम प्रबंधक वीरेंद्र मंडल के द्वारा इस महीने कम अनाज दिया गया है तो वे कहां से लाभुक को सही मात्रा में अनाज दे सकेंगी. सहायता समूह के सदस्यों ने आरोप लगाया कि गोदाम प्रबंधक के द्वारा हर माह अनाज देने में अनियमित और मनमानी बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में कार्डधारियों को सही रूप अनाज वितरण करने में भी कठिनाई हो जाती है. ऐसे मामलों में विभाग के अधिकारी जांच कर डीलर के ऊपर कारवाई करते हैं, लेकिन गलती तो उनकी रहती ही नहीं है.
सीओ ने दो दिनों के अंदर कार्रवाई का दिया भरोसा: मौके पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमर जॉन और काठीकुंड थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने कार्डधारियों को समझा कर जाम हटवाया. सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी कार्डधारियों को आश्वासन दिया की दो दिनों के भीतर सभी मसलों की जांच कर बाकी का राशन वितरण कर दिया जायेगा. इसमें कहां गलती हो रही है इसकी भी जांच होगी. इस आश्वासन के बाद सभी राशन कार्ड धारक शांत हुए और जाम हटाया.