दुमकाः शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के इंदरबनी गांव में ग्रामीणों ने पेड़ काट रहे एक चोर को बांधकर बुरी तरह पीटा है. इसमें उसकी एक आंख बुरी तरह चोटिल हो गई. घायल को मोहालपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
क्या है पूरा मामला
शिकारीपाड़ा थाना के इंदरबनी गांव में अवैध तरीके से छह लोग पेड़ काट रहे थे. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने एकजुट होकर उन पर धावा बोल दिया.
छह में से पांच तो भागने में सफल हुए पर राजकुमार गोराई युवक पकड़ा गया. ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है.
खासतौर पर उसकी बायीं आंख बुरी तरह जख्मी हुई है . इतना ही नहीं राजकुमार की पिटाई करने के बाद उसे आंगनबाड़ी केंद्र में बंद कर दिया. घायल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरायदाहा गांव का रहने वाला है.
मौके पर पहुंची पुलिस
शिकारीपाड़ा पुलिस को जब इसकी खबर मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से राजकुमार गोराई को छुड़ाया. पुलिस ने तत्काल घायल राजकुमार को बगल मोहलपहाडी गांव स्थित मसीही अस्पताल में भर्ती कराया है .
क्या कहते हैं एसडीपीओ
इस मामले में एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि घायल राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर जांच के बाद ही कह पाएंगे कि उसकी चोट कितनी गहरी है. उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में लिया है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.