दुमका: पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में दुमका पुलिस ने चोरी की चार बाइक के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया गया है. इन चार युवकों में तीन पाकुड़ जिला के रहने वाले हैं, ये सभी चोरी की बाइक को पश्चिम बंगाल में खपाते थे.
क्या है पूरा मामला: हाल के दिनों में दुमका में बाइक चोरी की घटना काफी बढ़ गई थी. विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे वाहन चोरी की घटना को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान पीताम्बर सिंह खरवार के द्वारा एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा अंसारी और जरमुंडी एसडीपीओ दुमका के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया. इधर, एसपी को गुप्त सूचना मिली की कुछ संदिग्ध लोग स्टेशन रोड में घूम रहे हैं. एसपी ने तुरंत इसकी जानकारी गठित टीम को दी. इस सूचना पर नगर थाना, दिग्घी थाना और रामगढ़ थाना की पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में चार युवकों को दो संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ और जांच के बाद पाया गया कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी के हैं. इसे आधार बनाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में मिली सफलता: पकड़े गए चारों युवकों से पूछताछ के बाद और उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी की अन्य 09 बाइक की बरामदगी गठित टीम के द्वारा पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र से की गई. बरामद बाइक में दुमका जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पूर्व में चोरी किए गए वाहन भी शामिल हैं. पुलिस की माने तो ये सभी दुमका जिले से लोगों की बाइक उड़ाकर अगल-बगल के जिलों के साथ सीमावर्ती पश्चिम बंगाल में जाकर बेच देते थे. इस वजह से एसपी द्वारा गठित विशेष छापामारी दल सीमावर्ती जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल के विभिन्न थाना क्षेत्र में भी छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम इस प्रकार हैं-
- नाम मुकेश कुमार मिर्धा (उम्र 27 वर्ष) ग्राम लोहरडीह, थाना- रामगढ़, जिला- दुमका.
- आदित्य रौशन, उम्र करीब 24 वर्ष, गांव- मोगलाबांध, थाना- पाकुड़िया जिला- पाकुड़.
- रोबिन पाल उर्फ प्रोबिन, उम्र करीब 37 वर्ष, गांव- मोगलाबांध, थाना- पाकुड़िया, जिला- पाकुड़.
- महरूम शेख, उम्र करीब 33 वर्ष, गांव- बोनोनवो ग्राम, थाना- पाकुड़िया, जिला पाकुड़.
क्या कहते हैं एसपी: इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने कहा कि लगातार हो रही चोरी के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसने यह बड़ी सफलता दिलाई है. गिरोह के चार सदस्यों के साथ चोरी की 11 बाइक बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि अभी हमारी टीम अगल-बगल के जिलों और पश्चिम बंगाल के लिए भी रवाना हुई है, उम्मीद है कि इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी, साथ ही कई और बाइक भी बरामद होंगे.
ये भी पढ़ें:
दुमका पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
BARCODE के जरिए खपाए जा रहे चोरी के वाहन, पुलिस ने बदला वाहन जांच का तरीका
रांची पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 11 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद