ETV Bharat / state

वैध पत्थर खदान में अवैध विस्फोटकों का इस्तेमाल, सरकार से लीज पर लेकर हो रहा था संचालन

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:40 PM IST

दुमका के वैध पत्थर खदान में अवैध विस्फोटकों का इस्तेमाल (Use of illegal explosives) हो रहा था. डीएमओ और एसडीपीओ की संयुक्त कार्रवाई में मामले का खुलासा हुआ है. जांच टीम ने अवैध विस्फोटक जब्त कर लिया है. मामले में यह बात हैरान करने वाली है कि वैध पत्थर खदान का संचालन सरकार द्वारा लीज लेकर किया जा रहा था.

Stone mines in Dumka
Stone mines in Dumka

दुमका: अवैध पत्थर खदान में अवैध विस्फोटकों के इस्तेमाल (Use of illegal explosives) की खबर अक्सर सामने आती है लेकिन, दुमका जिले के शिकारीपाड़ा अंचल के कुसुमघाटी गांव में इससे जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि सरकार द्वारा लीज लेकर संचालित वैध पत्थर खदान में अवैध विस्फोटकों का इस्तेमाल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में कोयले की खान में निकला हीरा!, वायरल हो रहे फोटो पर BCCL अधिकारियों की चुप्पी

क्या है पूरा मामला: दरअसल, दुमका जिला प्रशासन को यह खबर मिली कि कुसुमघाटी गांव के वीरेंद्र साहू के विष्णु स्टोन माइंस में अवैध रूप से लाए गए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जा रहा है (Illegal explosives in legitimate stone mine). जबकि एग्रीमेंट के अनुसार उन्हें ओम शर्मा नाम के एक लाइसेंसी विस्फोटक सप्लायर्स से विस्फोटक लेकर उसका इस्तेमाल करना है लेकिन, वे ऐसा नहीं कर रहे हैं. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा, डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन की एक टीम ने वहां छापेमारी की. जांच में पता चला कि विष्णु स्टोन माइंस में अवैध विस्फोटक का इस्तेमाल हो रहा है. इस जांच टीम ने मौके पर मौजूद अमोनियम नाइट्रेट, 10-15 पीस जिलेटिन की छड़ें, यूरिया जो विस्फोट के काम में प्रयुक्त होता है, जब्त की गई.

एसडीपीओ और डीएमओ ने दी जानकारी: दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि हमें अवैध विस्फोट के इस्तेमाल होने की सूचना मिली थी. जांच में इसकी पुष्टि हुई है. इधर दुमका के दुमका जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने कहा कि यह वैद्य पत्थर खदान है. इसके बावजूद यहां अवैध विस्फोटक का इस्तेमाल हो रहा था. यह किस परिस्थिति में हो रहा था, इसकी जांच की जाएगी. वैसे यह काफी गंभीर मामला है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दुमका: अवैध पत्थर खदान में अवैध विस्फोटकों के इस्तेमाल (Use of illegal explosives) की खबर अक्सर सामने आती है लेकिन, दुमका जिले के शिकारीपाड़ा अंचल के कुसुमघाटी गांव में इससे जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि सरकार द्वारा लीज लेकर संचालित वैध पत्थर खदान में अवैध विस्फोटकों का इस्तेमाल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में कोयले की खान में निकला हीरा!, वायरल हो रहे फोटो पर BCCL अधिकारियों की चुप्पी

क्या है पूरा मामला: दरअसल, दुमका जिला प्रशासन को यह खबर मिली कि कुसुमघाटी गांव के वीरेंद्र साहू के विष्णु स्टोन माइंस में अवैध रूप से लाए गए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जा रहा है (Illegal explosives in legitimate stone mine). जबकि एग्रीमेंट के अनुसार उन्हें ओम शर्मा नाम के एक लाइसेंसी विस्फोटक सप्लायर्स से विस्फोटक लेकर उसका इस्तेमाल करना है लेकिन, वे ऐसा नहीं कर रहे हैं. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा, डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन की एक टीम ने वहां छापेमारी की. जांच में पता चला कि विष्णु स्टोन माइंस में अवैध विस्फोटक का इस्तेमाल हो रहा है. इस जांच टीम ने मौके पर मौजूद अमोनियम नाइट्रेट, 10-15 पीस जिलेटिन की छड़ें, यूरिया जो विस्फोट के काम में प्रयुक्त होता है, जब्त की गई.

एसडीपीओ और डीएमओ ने दी जानकारी: दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि हमें अवैध विस्फोट के इस्तेमाल होने की सूचना मिली थी. जांच में इसकी पुष्टि हुई है. इधर दुमका के दुमका जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने कहा कि यह वैद्य पत्थर खदान है. इसके बावजूद यहां अवैध विस्फोटक का इस्तेमाल हो रहा था. यह किस परिस्थिति में हो रहा था, इसकी जांच की जाएगी. वैसे यह काफी गंभीर मामला है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.