ETV Bharat / state

दुमका में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दिया बयान, कहा- अवैध बालू खनन में सरकारी मशीनरी की संलिप्तता, नीतीश को मानसिक आरोग्यशाला भेजने की सलाह

Ashwini Choubey gave statement in Dumka. बिहार और झारखंड में अवैध बालू खनन के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दोनों राज्यों की सरकारों को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि बालू के अवैध खनन में सरकारी मशीनरी की संलिप्तता है. साथ ही उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मानसिक आरोग्यशाला में इलाज कराने की भी सलाह दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-November-2023/jh-dum-01-ashvani-chaubey-10033_18112023141934_1811f_1700297374_881.jpg
Ashwini Choubey Gave Statement In Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2023, 5:20 PM IST

दुमका परिसदन में प्रेस वार्ता करते केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे.

दुमकाः भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दुमका में प्रेस वार्ता के दौरान जमकर झारखंड और बिहार सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार और झारखंड में अवैध बालू खनन में राज्य सरकार की मशीनरी की संलिप्तता है. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के आला अधिकारी और उच्च स्तर पर विराजमान राजनीतिक लोग अगर संवेदनशील होते तो यह अवैध बालू का खनन रुक जाता. इस अवैध कारोबार की वजह से लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं अवैध खनन से उगाही की जा रही है. भ्रष्टाचार से कमाए रुपए की बंदरबांट हो रही है. बालू के अवैध खनन की वजह से लगातार हत्याएं और अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें-जरमुंडी में करोड़ों के लागत से बन रही सड़क में बरती जा रही अनियमितता, सांसद निशिकांत दुबे ने ठेकेदार पर कार्रवाई की कही बात

भारत सरकार लगातार बिहार और झारखंड सरकार को इस बाबत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कह रही है. साथ ही साथ एनजीटी ने इस मामले में लगाम लगाने से संबंधित आदेश भी दिया है, पर इन नियमों को ताक पर रखकर लगातार बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. दोनों राज्य में गृह मंत्री का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री के पास है, पर बालू का अवैध खनन नहीं थम रहा है, जो काफी चिंता का विषय है. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने यह बातें दुमका परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान कही. बताते चलें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में दुमका आए थे.

नीतीश कुमार की मानसिक आरोग्यशाला में इलाज की हो व्यवस्थाः केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार के द्वारा सदन में दिए गए बयान की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत एक सही आदमी कर ही नहीं सकता. उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक मित्र होने के नाते मैं उन्हें यह सलाह देता हूं कि वे अपने पद से इस्तीफा दे दें और अपना इलाज अच्छे मानसिक आरोग्यशाला में कराएं. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि महिलाओं पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी से पूरा देश शर्मसार हुआ है. यह काफी ओछी टिप्पणी है. पूरे विश्व में किसी भी सदन के पटल पर ऐसी बातें आज तक नहीं कही गई. उन्होंने कहा कि आज चाचा-भतीजा की जो सरकार है इसमें 1990 की जंगल राज की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल कर चुका है. यही स्थिति झारखंड की भी है. अश्वनी चौबे ने कहा कि अगर नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देते हैं तो जनता खदेड़ कर उन्हें गद्दी से उतार देगी. आज बिहार में सनातन धर्मावलंबियों पर हमले हो रहे हैं, तुष्टिकरण की नीति अपनाई जा रही है.

केंद्र सरकार की गिनाईं उपलब्धियांः केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि जनता के हित के काफी कार्य हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समाज के लिए रांची से नई योजना की शुरुआत की. जिसे समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि 2028 तक हमलोग गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने जा रहे हैं तो इंडिया गठबंधन को पच नहीं रहा है. वे तो भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया है. ऐसे में गरीबों की हित में चल रही योजना की वे आलोचना कर रहे हैं.

दुमका परिसदन में प्रेस वार्ता करते केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे.

दुमकाः भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दुमका में प्रेस वार्ता के दौरान जमकर झारखंड और बिहार सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार और झारखंड में अवैध बालू खनन में राज्य सरकार की मशीनरी की संलिप्तता है. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के आला अधिकारी और उच्च स्तर पर विराजमान राजनीतिक लोग अगर संवेदनशील होते तो यह अवैध बालू का खनन रुक जाता. इस अवैध कारोबार की वजह से लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं अवैध खनन से उगाही की जा रही है. भ्रष्टाचार से कमाए रुपए की बंदरबांट हो रही है. बालू के अवैध खनन की वजह से लगातार हत्याएं और अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें-जरमुंडी में करोड़ों के लागत से बन रही सड़क में बरती जा रही अनियमितता, सांसद निशिकांत दुबे ने ठेकेदार पर कार्रवाई की कही बात

भारत सरकार लगातार बिहार और झारखंड सरकार को इस बाबत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कह रही है. साथ ही साथ एनजीटी ने इस मामले में लगाम लगाने से संबंधित आदेश भी दिया है, पर इन नियमों को ताक पर रखकर लगातार बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. दोनों राज्य में गृह मंत्री का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री के पास है, पर बालू का अवैध खनन नहीं थम रहा है, जो काफी चिंता का विषय है. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने यह बातें दुमका परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान कही. बताते चलें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में दुमका आए थे.

नीतीश कुमार की मानसिक आरोग्यशाला में इलाज की हो व्यवस्थाः केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार के द्वारा सदन में दिए गए बयान की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत एक सही आदमी कर ही नहीं सकता. उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक मित्र होने के नाते मैं उन्हें यह सलाह देता हूं कि वे अपने पद से इस्तीफा दे दें और अपना इलाज अच्छे मानसिक आरोग्यशाला में कराएं. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि महिलाओं पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी से पूरा देश शर्मसार हुआ है. यह काफी ओछी टिप्पणी है. पूरे विश्व में किसी भी सदन के पटल पर ऐसी बातें आज तक नहीं कही गई. उन्होंने कहा कि आज चाचा-भतीजा की जो सरकार है इसमें 1990 की जंगल राज की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल कर चुका है. यही स्थिति झारखंड की भी है. अश्वनी चौबे ने कहा कि अगर नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देते हैं तो जनता खदेड़ कर उन्हें गद्दी से उतार देगी. आज बिहार में सनातन धर्मावलंबियों पर हमले हो रहे हैं, तुष्टिकरण की नीति अपनाई जा रही है.

केंद्र सरकार की गिनाईं उपलब्धियांः केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि जनता के हित के काफी कार्य हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समाज के लिए रांची से नई योजना की शुरुआत की. जिसे समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि 2028 तक हमलोग गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने जा रहे हैं तो इंडिया गठबंधन को पच नहीं रहा है. वे तो भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया है. ऐसे में गरीबों की हित में चल रही योजना की वे आलोचना कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.