ETV Bharat / state

बेकाबू क्रेन ने बस और कार सहित कई वाहनों में मारी टक्कर, चार घायल, आक्रोशित लोगों ने चालक को किया अधमरा - Jharkhand news

Uncontrolled crane hits many vehicles. दुमका में एक बेकाबू क्रेन ने बस और कार सहित कई वाहनों में टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. वहीं हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने क्रेन चालक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया.

Uncontrolled crane hits many vehicles
Uncontrolled crane hits many vehicles
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 8:39 PM IST

दुमका: गुरुवार की शाम एक क्रेन अनियंत्रित होकर एक साथ कई वाहनों में टकरा गई. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने क्रेन चालक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.

नगर थाना क्षेत्र के महुआडंगाल इलाके में हुई घटना: दरअसल, रांची से एक क्रेन दुमका शहर की ओर आ रहा था. जब वह नगर थाना क्षेत्र के महुआडंगाल इलाके में पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही एक बस से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद भगाने के दौरान वह एक कार, एक ट्रैक्टर और एक ई रिक्शा से भी टकराया. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए.

इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने क्रेन चालक को पकड़ा तो वह जो नशे में धुत्त लग रहा था, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह अधमरा हो गया. वहीं, हादसे में घायल सभी लोगों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक क्रेन चालक बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है और क्रेन को रांची से दुमका ला रहा था.

बड़ी दुर्घटना होने से टली: इस घटना में जो चार लोग घायल हुए हैं, उनके नाम हैं, भीम रजक, राकेश मुर्मू और सनथ सोरेन शामिल है. वहीं एक घायल की जानकारी नहीं मिल पाई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्रेन चालक काफी तेज गति से बेकाबू होकर व्यस्त इलाके में घुस गया. जिस तरह से उसने बस और कार को टक्कर मारी उसमें एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. जिसमें कई लोगों की जान भी जा सकती थी. यह संयोग रहा कि सिर्फ चार लोग ही घायल हुए.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने थोड़ी देर के लिए दुमका मसलिया रोड को जाम कर दिया. हालांकि जैसे ही पुलिस पहुंची पहले उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया, फिर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर रोड जाम तुड़वाया.

दुमका: गुरुवार की शाम एक क्रेन अनियंत्रित होकर एक साथ कई वाहनों में टकरा गई. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने क्रेन चालक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.

नगर थाना क्षेत्र के महुआडंगाल इलाके में हुई घटना: दरअसल, रांची से एक क्रेन दुमका शहर की ओर आ रहा था. जब वह नगर थाना क्षेत्र के महुआडंगाल इलाके में पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही एक बस से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद भगाने के दौरान वह एक कार, एक ट्रैक्टर और एक ई रिक्शा से भी टकराया. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए.

इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने क्रेन चालक को पकड़ा तो वह जो नशे में धुत्त लग रहा था, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह अधमरा हो गया. वहीं, हादसे में घायल सभी लोगों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक क्रेन चालक बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है और क्रेन को रांची से दुमका ला रहा था.

बड़ी दुर्घटना होने से टली: इस घटना में जो चार लोग घायल हुए हैं, उनके नाम हैं, भीम रजक, राकेश मुर्मू और सनथ सोरेन शामिल है. वहीं एक घायल की जानकारी नहीं मिल पाई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्रेन चालक काफी तेज गति से बेकाबू होकर व्यस्त इलाके में घुस गया. जिस तरह से उसने बस और कार को टक्कर मारी उसमें एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. जिसमें कई लोगों की जान भी जा सकती थी. यह संयोग रहा कि सिर्फ चार लोग ही घायल हुए.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने थोड़ी देर के लिए दुमका मसलिया रोड को जाम कर दिया. हालांकि जैसे ही पुलिस पहुंची पहले उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया, फिर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर रोड जाम तुड़वाया.

ये भी पढ़ें:

गिरिडीह में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में बाइक सवार दंपती, पत्नी की मौत-पति घायल

गिरिडीह में जीटी रोड पर बरपा रफ्तार का कहर, कार की चपेट में आने से युवक की मौत

खूंटी में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मौके पर ही एक की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल

लोहरदगा में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ट्रक में मारी टक्कर, युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.